Sivan News: गांव में घुसे बाघ के बच्चे को ग्रामीणों ने पकड़ा | Bihar News

2023-02-07 74



#sivannews #tigercub #biharnews

सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना ईलाके के मुस्तफाबाद छितौली चंवर से स्थानीय लोगो ने आज मंगलवार की दोपहर एक बाघ के बच्चे को पकड़ लिया.बतादे की बाघ का बच्चा कही से आ छितौली के चंवर में आ गया था.लोगो ने जब देखा तो चारो तरफ से जाल बिछा दिया.जिसके बाद बाघ का बच्चा पकड़ा गया.हालांकि बाघ के बच्चे को पकडने के बाद स्थानीय लोगो ने प्रशासन व वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है,लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम नही पहुँच सकी है।

Videos similaires